Monday, May 29, 2023
Homeबिज़नेस5 रूपए के नोट के यहाँ मिल रहे हैं हज़ारों-लाखों, जानिए कैसे

5 रूपए के नोट के यहाँ मिल रहे हैं हज़ारों-लाखों, जानिए कैसे

5 Rupee Note Value In Market 2023: सरकार ने सभी पुराने नोटों को बाजार से हटा दिया है । अगर आपके पास भी 5 रुपए के नोट है तो समझ सकते हैं। कि आप कुछ खो नहीं रहे हैं। क्योंकि सरकार ने 5 रुपये के पुराने नोट के बदले ₹ 10000 से लेकर ₹50000 तक दे रही हैं । इस रेयर नोट को ऑनलाइन सेल करके हज़ारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ये होनी चाहिए खासियत

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार बैंक में जमा करा दिया है । यदि आपके पास भी 5 रुपए का पुराना ट्रैक्टर नोट है तो उसे जरूर निकाल लें। (5 Rupee Tractor Note) के इस रेयर नोट को ऑनलाइन सेल करके हज़ारों-लाखों रुपए कमा सकते हैं।

5 रुपए के नोट में ट्रैक्टर (Tractor) बना हुआ है और उसमे 786 नंबर भी लिखा है तो इस नोट को एंटीक कैटेगरी (Antique Category) में रेयर माना जाता है।

यहां ऑनलाइन बेचें

इस नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar.com की ऑनलाइन साइट पर विजिट करें।
जहां बतौर सेलर (Online Seller) रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं।
इस प्रोसेस के बाद आपसे इंट्रेस्टेड लोग संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता कि ये पुराने नोट ( Old Note ) कहां बेचे जाते हैं ।
यहां आपको बता दें कि ये पुराने नोट और सिक्के! https://www.coinbazaar.in/, quikr.com, ebay.com जैसी वेबसाइटों पर बेचा जा रहा है ।
बस इसके लिए आपको इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने पुराने 5 रुपये के नोट ( Old 5 Rupee Note ) की फोटो यहां अपलोड करनी होगी।
यदि कोई इच्छुक व्यक्ति इंटेक्स या यूनिक नोट ( Unique Note ) खरीदने का इच्छुक है।
वह आपसे संपर्क करता है और आपकी राय में मूल्य के अनुसार इन सिक्कों को खरीदता है ।
फिर आपको वह कॉइन और नोट उन्हें भेज देना है ।

आपको बता दें कि 1990 से पहले छपे पुराने 5 रुपये के नोट ( Old 5 Rupee Note ) में एक तरफ ट्रैक्टर छपा होता है। बाजार में पुराने नोट करीब ₹50000 में बिक रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group