Monday, March 10, 2025
Homeट्रेंडिंग30 घंटे की दमदार बैटरी के साथ iQoo ने लॉन्च किए नए...

30 घंटे की दमदार बैटरी के साथ iQoo ने लॉन्च किए नए पावरफुल ईयरबड्स, जानें कीमत

आईकू (iQoo) ने अपने नए ईयरबड्स iQoo TWS Air Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। iQoo TWS Air Pro Earbuds की लॉन्चिंग iQoo Neo 8 सीरीज के साथ हुई है। iQoo TWS Air Pro को IP54 की रेटिंग मिली है जो कि वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए है। iQoo TWS Air Pro की बैटरी को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

iQoo TWS Air Pro की कीमत

iQoo TWS Air Pro की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3,510 रुपये रखी गई है और फिलहाल वीवो की चाइनीज साइट से इसके लिए प्री-ऑर्डर किया जा रहा है। iQoo TWS Air Pro की बिक्री 31 मई से होगी। भारत में iQoo TWS Air Pro की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

iQoo TWS Air Pro की स्पेसिफिकेशन

iQoo TWS Air Pro एक इन-ईयर डिजाइन वाला बड्स है जिसमें 14.2mm का ड्राइवर दिया गया है। iQoo TWS Air Pro के साथ कंपनी का DeepX 2.0 स्टीरियो इफेक्ट भी मिलता है। इसका फ्रीक्वेंसी रेंज 20-20,000Hz है।

कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक मिलते हैं। iQoo TWS Air Pro के साथ डुअल माइक्रोफोन मिलता है जिसके साथ AI कॉल न्वाइज रिडक्शन मिलता है। इसमें क्लियर ऑडियो के लिए DNN एल्गोरिद्म मिलता है।

चार्जिंग केस के साथ iQoo TWS Air Pro की बैटरी को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग केस में 420mAh की बैटरी है और प्रत्येक बड्स में 29mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए बड्स में टाईप-सी पोर्ट है। गेमिंग के लिए इसमें 88ms का अल्ट्रा लो लैटेंसी मोड मिलता है।

Earbuds 1
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group