Video : मैक्सिको का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी फट गया है जो पॉपोकेटपेटल ज्वालामुखी के रूप में जाना जाता है। यह खतरनाक ज्वालामुखी सेंट्रल मैक्सिको में स्थित है. इसमें 15 मई से ही एक्टिविटी तेज हो गई थी. इस ज्वालामुखी के फटने से हवा में राख उड़ती हुई नजर आई। . जिसके चलते प्रशासन को इसके आसपास के इलाकों में स्कूलों को बंद करा दिया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस खतरनाक ज्वालामुखी के 60 मील के दायरे में करीब 2.5 करोड़ लोग रहते हैं. राख के आसमान में फैलने के बाद मेक्सिको सिटी में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है हालांकि कुछ फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी थी। इसका एक टाइम लैप्स वीडियो सामने आया है. जिसमें ज्वालामुखी कैसे फटता है, ये दिखाया गया है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि कैसे उसके फटने से हवा में राख उड़ रही है. इसे इंस्टाग्राम पर एंड्रेस जर्नी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
लाखों लोगों को खतरा
21 मई को मेक्सिक नेशनल सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेशन एजेंसी (सीएनपीसी) ने ज्वालामुखी के खतरे को ‘येलो फेज 3’ स्तर का बताया था. इसका मतलब है कि ज्वालामुखी से सटे इलाकों में रहने वाले 30 लाख लोगों को स्थान खाली करने के लिए तैयार रहना चाहिए. एजेंसी ने लोगों को घर के बाहर न निकलने की भी सलाह दी थी. इससे पहले साल 2000 में भी ज्वालामुखी फटा था, तब आसपास के इलाकों से 50,000 लोगों को निकाला गया था
बीते साल 28 नवंबर को शनिवार के दिन मौना लोआ ज्वालामुखी फट गया था. ये दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है, जो हवाई में मौजूद है. इसका भी वीडियो सामने आया था