Lift Safety Tips: ऑफिस की जल्दबाजी हो या फिर मॉल्स में शॉपिंग के लिए जाना हो, लिफ्ट का इस्तेमाल एक आम बात ही नहीं बल्कि समय बचाने के लिए हमारी ख़ास जरूरत बन गया है। कभी कभी हमें लिफ्ट में चढ़ने के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लिफ्ट में चढ़ते समय कुछ बातों का विशेष रूप से खयाल रखने की जरूरत है. वरना आपकी छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान:-
हाथ से रोकने की गलती न करें
जब भी हमें लिफ्ट में जाना होता है तो हम भागकर हाथ या पांव लगाकर लिफ्ट रोक देते हैं या लिफ्ट के अंदर मौजूद लोग भी हाथ और पांव से ही लिफ्ट रोकते हैं। पर ऐसा कभी न करें, क्योंकि ऐसा करने पर कोई अनहोनी भी हो सकती है। इसलिए हमेशा बटन से ही लिफ्ट रोकें।
बच्चों का ध्यान रखें
अपने बच्चों को कभी लिफ्ट से अकेले भेजने की गलती न करें। लिफ्ट में हमेशा आपको अपने बच्चों के साथ ही जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बच्चे लिफ्ट में अकेले जाते हैं, तो लिफ्ट फंसने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है आदि।
ओवरलोडिंग नहीं
लिफ्ट में जाते समय ध्यान रखें कि भीड़ वाली लिफ्ट में न जाएं और न ही ओवरलोडिंग करें। लिफ्ट में ज्यादा लोग हो, तो आप खुद से बाहर आ जाएं और दूसरी लिफ्ट में जाएं, क्योंकि ओवरलोडिंग करना खतरे से भरा हो सकता है।
उछल-कूद से बचें
अगर लिफ्ट में आपके बच्चे जा रहे हैं, तो ये सुनिश्चित करें कि वो लिफ्ट में उछल-कूद न करें। हालांकि, कई बड़े लोग भी ऐसा करते हैं, लेकिन ऐसा कभी न करें क्योंकि ऐसा करने से लिफ्ट में दिक्कत आ सकती है और ये बंद भी हो सकती है आदि।