आजकल प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल हर कोई करता है। प्लास्टिक हमारे जीवन में इस कदर समा चुका है कि हम हर चीज की पैकिंग को प्लास्टिक में ही देखते हैं। खाने का समान हो या पीने का हर चीज प्लास्टिक में पैक होकर आती है। आपने कोल्ड ड्रिंक तो कितनी ही बार पी होगी. प्लास्टिक की बोतलों में कोल्ड ड्रिंक भरने के बाद उसे ढक्कन से सील कर दिया जाता है. कोल्ड ड्रिंक या पानी पीने के बाद हम बोतल को बंद कर रख देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी प्लास्टिक बोतल के ढक्कन के अंदर लगे रबड़ को देखा है? ढक्कन के अंदर एक गोल रबर लगाया गया होता है। इस रबर को लगाए जाने के पीछे खास वजह है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोतलों के ढक्कन में रबर डिस्क लगाने के पीछे कई कारण होते हैं. बोतल में जब कोल्ड ड्रिंक भरी जाती है तो उसे एयर टाइट किया जाता है. उसमें गैस भरी होती है, इसी वजह से खुलने पर कोल्ड ड्रिंक में तेजी से गैस बाहर निकलती है. ढक्कन में रबर लगाने की वजह से अगर बोतल के प्रेशर में किसी भी तरह का बदलाव या फिर कोल्ड ड्रिंक के तापमान में फर्क आता है तो वो रबर झेल लेता है और प्लास्टिक के ढक्कन को खुलने नहीं देता.
पहले प्लास्टिक की बोतलों पर लगने वाले ढक्कनों को पॉलीथीन टैरीपिथालेट (Polyethylene Terephthalate) से बनाया जाता था. पर इसके अणु सूर्य की यूवी किरणों से मिलकर पानी में घुल सकते हैं जो इंसान के स्वास्थ के लिए खतरनाक हो सकता है. यही वजह है कि ढक्कन में नीचे रबर लगा दिया जाता है जिससे ये रिएक्शन ना हो पाए.
रबर नहीं होने देता है लीक
सबसे बड़ा कारण होता है बोतल को सील करने का. अगर आप ढक्कन में से उस रबर डिस्क को निकाल दें, तब भी बोतल आसानी से बंद हो जाएगी, पर जब आप उसे पलटेंगे तो संभव है कि कोल्ड ड्रिंक लीक करने लगे. ढक्कन को एयर टाइट करने के लिए और बोतल के मुंह को ढक्कन के अंदर सही ग्रिप मुहैया कराने के लिए ही ढक्कन में रबर की डिस्क लगाई जाती है