Saturday, April 20, 2024
Homeनारी विशेषबिंदी लगाने से माथे पर हो खुजली, तो इन नेचुरल चीजों का...

बिंदी लगाने से माथे पर हो खुजली, तो इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल

भारतीय महिलाओं के श्रृंगार में बिंदी का काफी ज्यादा महत्व होता है। महिलाएं कभी भी तैयार होने के बाद बिंदी लगाना नहीं भूलतीं। बेशक बिंदी महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है. पर, मगर कई महिलाओं को बिंदी लगाने से एलर्जी भी हो जाती है. दरअसल, बिंदी को चिपकाने के लिए पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। कई महिलाओं की स्किन काफी सेंसटिव होती है। जिस वजह से उन्हें ये सूट नहीं करता। ऐसे में एलर्जी की समस्या होना स्वाभाविक है। इस एलर्जी की वजह से महिलाएं बिंदी लगाना तक छोड़ देती हैं। हालांकि कुछ नेचुरल चीजें आपको एलर्जी से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं.

माथे पर लगाएं मॉइश्चराइजर

कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये एलर्जी रूखेपन की वजह से होती है। ऐसे में दिन में तीन से चार बार माथे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि बिंदी लगाने की जगह पर नमी बनीं रहे।

नारियल का तेल लगाएं

बिंदी लगाने की जगह पर नारियल तेल से रोजाना दो मिनट तक मसाज करें। नारियल का तेल स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। इससे त्वचा में नमीं रहेगी और बिंदी की एलर्जी से राहत मिलेगी।

तिल का तेल लगाएं

बिंदी से एलर्जी होने पर आप तिल के तेल की हेल्प ले सकती हैं. इसके लिए उंगलियों पर 2-3 बूंद तिल का तेल लेकर एलर्जी वाली जगह की मसाज करें और थोड़ी देर तक बिंदी ना लगाएं. इससे आपकी एलर्जी ठीक हो जाएगी.

रोजाना लगाएं एलोवेरा जेल

रात को सोने से पहले अगर आप रोजाना एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपकी त्वचा को एलर्जी से लड़ने की क्षमता मिलेगी। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को एलर्जी से बचाकर रखते हैं।

कुमकुम का करें इस्तेमाल

अगर इन सब नुस्खों को इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी एलर्जी कम नहीं हो रही तो कुमकुम वाली बिंदी का इस्तेमाल करें। इसे चिपकाना नहीं पड़ता। वहीं ये स्किन पर कोई इफेक्ट भी नहीं डालती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments