भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मोबाइल फोन हैक कर कांग्रेस नेताओं से 10-10 लाख रुपए मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर फ्राड करने वाले दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि जालसाज किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं और मूलत: झारखंड के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मोबाइल हैक कर जालसाजों ने कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, विधायक सतीश सिकरवार, इंदौर जिला अध्यक्ष, कोषध्यक्ष अशोक सिंह को फोन कर पैसे मांगे गए हैं। कुछ नेताओं को कमलनाथ के फोन से 10-10 लाख रुपए मांगने पर शक हुआ तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से संपर्क किया गया। इसके बाद मामला कमलनाथ के संज्ञान में आया।
योजना बनाकर पकड़ाया
भोपाल क्राइम ब्रांच का कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के यहां से सूचना दी गई थी कि दो लोग पैसा मांग रहे थे, पैसे देने के लिए उन्हें बुलाया गया है। इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही दोनों युवक पैसे लेने श्यामलाहिल्स क्षेत्र में पहुंचे, पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
लिखित शिकायत का इंतजार
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं, मूलत: उत्तर भारतीय हैं। साइबर फ्राड करने वाले गिरोह से दोनों युवक जुड़े हैं। लेकिन देर शाम तक पैसे मांगे जाने की लिखित शिकायत भोपाल पुलिस या क्राइम ब्रांच में नही की है। इस कारण फिलहाल कोई अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है। पुलिस को फोन हैक कर पैसे मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत का इंतजार है।