रायपुर/भोपाल: बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. गुरुवार को पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी ने 39 सीटों पर दावेदारों ने घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन विधानसभा सीट से सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है। विजय बघेल दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं।
Contact Us
Owner Name: