MP के संविदाकर्मियों को सीएम शिवराज का तोहफा, अब इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

0
950
CM Shivraj Singh Chouhan
CM Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित करते हुए वेतनमान तय करना है। संबंधित विभागों ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्‍य प्रदेश के संविदाकर्मियों के लिए यह एक बडी खुशखबरी है। अब से राज्य के संविदाकर्मियों को पहले से ज्यादा सैलरी मिलेगी। डाटा एंट्री आपरेटर को पहले जहां 19500 रुपये मिलते थे अब उसे 25500 रुपये मिलेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, डाटा एंट्री आपरेटर, विकासखंड स्तरीय समन्वयक सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित कर दी है। इसी तरह अन्य दूसरे विभागों में भी प्रक्रिया की जा रही है।

डाटा एंट्री आपरेटर को हर महीने 25500 रुपये

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर को पहले जहां 19500 रुपये मिलते थे, अब उसे 25500 रुपये मिलेंगे। इन्हें मैट्रिक्स लेवल चार दिया गया है। इसी तरह राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार पारिश्रमिक मिलेगा, जो प्रतिमाह 87900 रुपये होगा।

जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया

जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है यानी इन्हें हर महीने 55900 रुपये सैलरी मिलेगी। विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ 42900 रुपये मिलेंगे। इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता निर्धारित की गई है।