Tuesday, December 12, 2023
Homeवायरल विडियोDesi Jugaad: बिना किसी खर्च के दरवाजे में लगा दी 'कुंडी और...

Desi Jugaad: बिना किसी खर्च के दरवाजे में लगा दी ‘कुंडी और लॉक’, बोतल के ढक्कन से किया ऐसा जुगाड़

Desi Jugaad : देसी जुगाड़ के मामले में भारत को कोई सानी नहीं है. कभी कभी तो ऐसा जुगाड़ निकालते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाए. और ऐसा ही कुछ वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. कुछ लोग बेकार चीजों से ऐसा कमाल करते हैं कि पब्लिक देखती रह जाती है। अब इस ‘देसी लॉक’ को ही देख लीजिए। किसी ने बोतल के ढक्कन को दरवाजे में ऐसा फिट कर दिया कि वह ‘कुंडी’ का काम कर रहा है. दरअसल, शख्स ने बोतल के ढक्कन से इस ‘कुंडी’ का आविष्कार किया है, जो काफी कारगर भी है। वैसे बहुत से घरों में ‘घुसलखानों’ या ‘दराजों’ का लॉक टूटने पर उन पर खर्च नहीं करते। अगर आप घर पर ही कोई हल्का-फुल्का लॉक बनाना चाहते हैं तो यह आपके काम आ सकता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @viralwarganet से 19 सितंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 41.3 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

आपके काम आ सकता है ये देसी जुगाड़?

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि किसी ने प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन वाले हिस्से को दरवाजे में ऐसे काटकर फिट किया है कि वो एक लॉक का काम कर रहा है। इसके लिए शख्स ने सबसे पहले बोतल के चूड़ीदार हिस्से को दो भागों में बांटां। इसके बाद एक भाग दरवाजे के पल्ले में लगा दिया। जबकि दूसरा पार्ट दीवार की तरफ लगा दिया। ऐसे में जब कोई भी दरवाजा बंद करेगा तो दोनों हिस्से आपस में मिल जाएंगे। ऐसे में उसके ऊपर आप बोतल की तरह बस ढक्कन कस दीजिए, दरवाजा लॉक हो जाएगा। कुछ लोगों को यह आइडिया काफी पसंद आया है।
ढक्कन का ऐसा इस्तेमाल पहली बार देखा!

ये छोटा सा जुगाड़ बड़े काम का है. देखिए वीडियो-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments