ग्रेटर नोएडा में करोड़ों रुपये के नकली नोट के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, सरगना फरार

0
483

Noida News: ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह लोग असली नोटों की तरह दिखने वाली कागज की गड्डियों को दिखाकर धोखाधड़ी किया करते थे। आरोपितों के कब्जे से करीब 8 करोड़ 30 लाख रुपए के नकली नोट और दो लाख 34 हजार रुपये के असली नोट बरामद हुए हैं। आरोपितों की पहचान विशाल चौहान और मोबिन खान निवासी दिल्ली और उपेंद्र सिंह निवासी आगरा के रूप में हुई है, जबकि लखनऊ निवासी आरोपितों का सरगना प्रवेश कुमार सिंह उर्फ डीके फरार है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 234500 रुपए के असली और 8 करोड़ 32 लाख रुपए के नकली 500-500 के नोट बरामद किए हैं। पुलिस सरगना की तलाश रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कम्पनी और एनजीओ आदि संचालकों को ठगी का शिकार बनाते थे।