Friday, January 3, 2025
Homeदेशदिल्‍ली-एनसीआर ही नहीं पंजाब से बंगाल तक फैला है जहरीला धुआं, NASA...

दिल्‍ली-एनसीआर ही नहीं पंजाब से बंगाल तक फैला है जहरीला धुआं, NASA की सैटेलाइट ने दिखाई चौंकाने वाली तस्वीरें

नई दिल्ली: दिल्‍ली-एनसीआर इस वक्‍त गैस चैंबर बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में प्रदूषण से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। नासा (NASA) के वर्ल्डवाइड सैटेलाइट (Worldwide Satellite) से भी तस्वीरें भी डरावने वाली सामने आई हैं। इससे पता चल रहा है कि दिल्ली सहित आसपास के राज्यों पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऊपर जहरीले धुएं को उजागर किया है। सैटेलाइट इमेज बहुत ही डरावने वाली है।

इस स्थिति के लिए किसानों द्वारा पराली जलाए जाने से लेकर वाहनों के प्रदूषण व फैक्ट्रियों से निकल रहे प्रदूषण को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। दिल्‍ली सहित पूरे एनसीआर में स्‍कूलों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्‍ली में जल्‍द ही ऑड ईवन स्‍कीम के तहत यातायात को संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच नासा की तरफ से सेटेलाइट तस्‍वीर जारी कर यह जानकारी दी गई है कि केवल उत्‍तर भारत ही नहीं बल्कि बंगाल की खाड़ी तक यह प्रदूषण फैला हुआ है।

दिल्ली में बुधवार (8 नवंबर) को एक्यूआई 421 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। पड़ोसी गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 382, ​​गुरुग्राम में 370, नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 474 और फरीदाबाद में 396 था।

कब मिलेगी प्रदूषण से निजात?

उत्‍तर भारत के लोगों को अगले कुछ दिनों में प्रदूषण से निजात मिल सकती है। दिल्ली एनसीआर में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते सोमवार को हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी हो गई और मंगलवार को यह उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी के बीच बदल गई। जब हवाएं दक्षिण-पूर्वी दिशा में चलेंगी, तो पंजाब और हरियाणा में पराली की आग का उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पर प्रभाव राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा प्रदूषण स्तर में नहीं बढ़ेगा।

AQI से वायु प्रदूषण का चलता है पता

वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे वायु में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group