Viral video: आपने मूनवॉक के बारे में सुना होगा लेकिन इस आदमी को स्काईवॉक सबको हैरान कर दिया है। मूनवॉक से परिचित नहीं हैं , तो यह एक डांस स्टेप है जिसमें नर्तक ऐसा दिखता है जैसे वह आगे चल रहा है लेकिन उसे पीछे की ओर खींचा जा रहा है। हाथ घुमाने और गर्दन के झटके भ्रम को मजबूत करने में मदद करते हैं, जो एक कुशल नर्तक द्वारा प्रस्तुत किए जाने पर बहुत सहज और ठोस होता है। सोशल मी़डिया में एक ऐसा ही हैरतंगेज़ वीडियो वायरल (viral) हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी। ऐसे स्टंट सबके बस की बात नहीं हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस की ज़रूरत होती है। आप इस वीडियो को देखकर दो पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे। आपने मूनवॉक के बारे में सुना होगा लेकिन इस आदमी को स्काईवॉक करता हुआ देखकर आपका दिमाग ही हिल जाएगा। वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
आसमान में टहलता शख्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हवा में बादलों के ऊपर चहलकदमी कर रहा है। इसी बीच अचानक उसका बैलेंस बिगड़ता है लेकिन वो नीचे जाने के बजाय ऊपर की तरफ जाने लगता है। दरअसल ये एक स्काईडाइवर है, जो आसमान के उस हिस्से में है, जहां ग्रैविटी खत्म हो चुकी है। यही वजह है कि वो चलने के लिए स्ट्रगल कर रहा है और एक साथी उसका वीडियो बना रहा है। हालांकि कुछ सेकंड्स के लिए ये बिल्कुल जादू की तरह दिखता है या फिर किसी ग्राफिकल वीडियो जैसा।
यूजर्स ने किए कमेंट
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है – स्काई वॉकिंग।वी़डियो को 24 दिसंबर को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 11 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस पर कमेंट करते हुए बहुत से लोगों ने इस पर आश्चर्य ज़ाहिर किया है।
SKY WALKING. Wow Amazing 😱🧐👏
— Science (@ScienceGuys_) December 24, 2023
(via kuczynska.maja/TT) pic.twitter.com/cQOeBAYT7Y