महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लोग अब आवारा कुत्तों को लेकर इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिये सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ तक को गुहार लगा दी है। कोल्हापुर पिछले दिनों कुत्तों को काटने की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है क्योंकि शहर में पत्रकार, लेखक, डाक्टर तक कुत्तों के काटने की घटनाओं के शिकार हो चुके हैं। 24 से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया है। कुत्तों के काटने से परेशान लोगों ने बताया कि पिछले दिनों एक सप्ताह पूर्व इसी प्रकार के आवारा कुत्ते को काटने से एक ग्र्राफिक्स डिजाइन की जान भी चली गई है। इसी के चलते एक और युवक की कोल्हापुर में काटने से रेबीज से मौत हो गई। इससे कोल्हापुर के लोगों की भावनाएं तीव्र हो गई हैं। इसके चलते कुत्ता काटने के कानून में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा गया है। कोल्हापुर में लगातार कुत्तों के काटने की घटना घट रही है। इसके कारण लोग काफी चिंतित हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुत्ते के काटने के पीडि़तों की ओर से पशु दया अधिनियम को रद्द करने या संशोधित करने के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि कुत्ते के काटने से लोगों की जान चली चाती है। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, डॉक्टर और 24 अन्य लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया। इसी तरह की घटना गढ़ग्लिज में भी घटी। रिपोर्ट के अनुसार कोल्हापुर के शहरों में भी कई लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया है। इस सप्ताह एक 21 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर की मृत्यु हो गई। इस मामले में सभी अखबारों में लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं छप रही हैं। इसी संबंध में अब महाराष्ट्र के बेटे सीजेआई चंद्रचूड़ से इस मामले पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है कि वह कुछ ठोस कदम उठाएंगे। पत्र में कहा गया है कि आवारा कुत्तों के काटने से बुजुर्गों की मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है। सरकारी अस्पतालों में उदासीनता मरीजों की जान ले लेती है। ग्राम पंचायत से लेकर नगर निगम तक कुत्तों की नसबंदी की व्यवस्था निष्क्रिय है। सरपंच, विधायक, खासदार, पालकमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं देख रहे हैं।
Contact Us
Owner Name: