नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते भ्रामक जानकारियां देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। अब चुनाव आयोग गलत जानकारी को लेकर सख्त रुख अपनाया है। चुनाव को लेकर अफवाहों और गलत खबरों पर नकेल कसने निर्वाचन आयोग ने अब कमर कस ली है। चुनाव आयोग ने वायरल हो रही भ्रामक खबरों को रोकने के लिए मिथक और सच को परखने के लिए रजिस्टर पेश किया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारियों का अंबार लगा हुआ है। लगभग हर मिनट एक नई जानकारी वायरल होने लगती है, जिसका सच और झूठ पता लगाना आम लोगों के लिए आसान नहीं है।
रजिस्टर बताएगा खबरों की सच्चाई
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यह रजिस्टर दिल्ली में लांच किया है। जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी मौजूद है। चुनाव आयोग के इस रजिस्टर में भ्रामक खबरों की सही जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट www.eci.gov.in पर जाते ही मिथक बनाम वास्तविकता का पेज दिखाई देगा। इस पेज पर अलग- अलग कॉलम जैसे ईवीएम, मतदाता, आचार संहिता जैसे कॉलम दिए गए हैं। इन कॉलम पर क्लिक करते ही लोगों के बीच में फैली भ्रामक जानकारी और उसका सच शोक करने लगेगा। मतदाता को इन भ्रामक जानकारियों और तथ्यों को लेकर कोई सवाल करना है तो कमेंट सेक्शन में जाकर सवाल भी पूछा सकते हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से हर सवाल का जवाब दिया जा रहा है।