Aaj Ka Panchang : 19 अप्रैल 2024 को आज कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग जानें

0
420

Today Panchang,  पंचांग के अनुसार 19 अप्रैल 2024 आज शुक्रवार और कामदा एकादशी का व्रत है यानी आज विष्णु जी और उनकी पत्नी मां लक्ष्मी दोनों की पूजा का संयोग बना है. मान्यता है कि कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को केसरिया भात का भोग लगाने से विष्णु जी जल्द प्रसन्न होते हैं. साधक को इस संसार के समस्त सुख और मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है.

आज देवी लक्ष्मी के समक्षा चारमुखी घी का दीपक लगाकर शंख और घंटी बजाएं इसके बाद लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें. मान्यता है इससे धन में बरकत होती है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (19 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

19 अप्रैल 2024 का पंचांग (19 April 2024 Panchang)

तिथिएकादशी (19 अप्रैल 2024, शाम 05.13 -20 अप्रैल 2024, रात 08.04 )
पक्षशुक्ल
वारशुक्रवार
नक्षत्रमघा
योगवृद्धि, रवि योग
राहुकालसुबह 10.43 – दोपहर 12.20
सूर्योदयसुबह 05.51 – शाम 06.49
चंद्रोदयसुबह 02.54- प्रात: 3.57, 20 अप्रैल
दिशा शूलपश्चिम
चंद्र राशिसिंह
सूर्य राशिमेष

19 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (19 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.23 – सुबह 05.07
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.54 – दोपहर 12.46
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.48 – शाम 07.10
अमृत काल मुहूर्तसुबह 08.15 – सुबह 10.03
विजय मुहूर्तदोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्तरात 11.58 – प्रात: 12.42, 20 अप्रैल

19 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 03.35 – शाम 05.12
  • गुलिक काल – सुबह 07.29 – सुबह 09.06
  • विडाल योग – सुबह 05.51 – सुबह 10.57
  • भद्रा – सुबह 06.46 – रात 08.04

आज का उपाय

धन वैभव व सुख संपदा के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि को अष्ट लक्ष्मी (माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप) की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.