भोपाल । जेएस आनंद ट्रॉफी सीनियर गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भोपाल डिवीजन की टीम घोषित की गई है। टीम की कमान निकिता सिंह के हाथों में सौंपी गई है। जबकि प्रीति यादव को उप कप्तान बनाया गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 22 अप्रैल को ग्वालियर में रीवा के खिलाफ खेलेगी। टीम की कोच कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की अनामिका सिंह और मैनेजर ऋतु महेश्वरी को बनाया गया है। टीम इस प्रकार है।राहिल फ़िरदौस, अंशुलिका सिंह, नैनी राजपूत, खुशी यादव, समृद्धी सक्सेना, श्रेया दिक्सित, पालक वैशिष्ठ्य सुदिति वैशिष्ठ्य, हंशिका किरार,वंशिका प्रजापती, नेहा पाठक, छाया महेर, राधिका शर्मा।
क्रिकेट : भोपाल महिला टीम की कमान संभालेंगी निकिता सिंह
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: