पिपरिया । रविवार रात नगर में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटित हुई। एक अज्ञात कार चालक द्वारा सीमेंट रोड तिराहे पर खड़े दो बाइक सवारों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घटना में रामविलास कालोनी निवासी सीताराम पिता तुलसीराम ठाकुर अपने मित्र अनुज के साथ अपने घर वापिस लौट रहा था। रास्ते में सीमेंट रोड तिराहे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक द्वारा बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क के एक ओर गिर गए। भीषण टक्कर में बाइक कार के बंपर में अटक गई। दुर्घटना के बाद चालक तेजी से कार को भगाने लगा। बाइक भी कार में फंसी रहकर करीब एक किमी तक घिसटती गई। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर रिपटा मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। घटना मंगलवारा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि गनीमत रही कि भीषण दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे में कार का नंबर ट्रेस किया गया है। कार चालक ने विरुद्ध धारा 279 व धारा 337 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
पिपरिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक किमी तक घसीटता ले गया चालक
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: