शनि का मार्गी चाल हो या फिर वक्री चाल, दोनों का सभी राशियों पर खास असर होता है। शनि देव की साढ़ेसाती होगी शुरू इन राशियों पर होगा असर, ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक शनि देव 23 अक्टूबर 2022 से मार्गी चाल चलने वाले हैं। बता दें कि शनि देव अभी तक वक्री चाल में गोचर कर रहे हैं। धनतेरस के दिन शनि के मार्गी होने के बाद कई राशियों को शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा साल 2023 के जनवरी में कुछ राशियों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के मुक्ति मिल जाएगी। तो आप भी जान लीजिये कही इसमें आप की राशि भी तो शामिल नहीं।
साल 2023 में इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का होगा असर
कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव इस वक्त मकर राशि में मौजूद हैं। 2023 के जनवरी में जब शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। वहीं 2023 में कुंभ और मकर राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही अगले साल कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। ऐसे में शनि के प्रभाव से इन राशियों को थोड़ा कष्ट हो सकता है। जिससे की आप को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इन राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति
शनि देव के इस राशि परिवर्तन के कुछ राशियां शनि के प्रकोप से मुक्ति हो जाएंगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2023 में 17 जनवरी को शनि का राशि परिवर्तन होगा। मिथुन और तुला राशियों से शनि की ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा। वहीं धनु राशि के जातक को शनि कि साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।