airtel recharge: एयरटेल यूजर्स को झटका देने वाली खबर सामने आई है जहां पर अब कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज की कीमत 57% बढ़ा दी है। अब मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपए की जगह 155 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिन की जगह 24 दिन की मिलेगी।
जानें क्या होगा अब नए प्लान में
अब मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपए की जगह 155 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिन की जगह 24 दिन की मिलेगी। इसके अलावा बदलाव के साथ कंपनी 155 रुपए से नीचे के सभी प्लान बंद करने जा रही है। वहीं पर रिपोर्ट के मुताबिक,कंपनी ने इस प्लान का ट्रायल के तौर पर दो सर्किल हरियाणा और ओडिशा में शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि, कंपनी के 99 रुपए के प्लान में 99 रुपए के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा मिलता था। इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे पर सेकेंड थी। वहीं पर अब इस प्लान में पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा, 300 SMS और 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
पिछले साल Airtel ने प्राइस हाइक का सेट किया था ट्रेंड
बता दें कि इससे पहले साल 2021 के दिसंबर माह के दौरान भी एयरटेल की तरफ से कुछ चुनिंदा सर्किल के प्लान में इजाफा किया गया था और फिर बाद में Airtel के बाकी सभी प्लान की कीमत में 20 से 25 फीसद तक का इजाफा किया गया था। ऐसे में इस साल एयरटेल के प्लान में इजाफा होने के बाद पिछले साल की तरफ से Jio और Vi के भी रिचार्ज प्लान महंगे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2021 में एयरटेल ने ट्रायल बेसिस पर 79 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 99 रुपये कर दी गई थी, जो अब बढ़कर 155 रुपये हो गई है।
देश में 36.42 करोड़ है एयरटेल यूजर्स
आपको बताते चले कि, ट्राई के आंकड़ों की मानें तो, एयरटेल के भारत में 36.42 करोड़ यूजर हैं। एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो 41.99 करोड़ ग्राहकों के साथ टॉप पर है। वहीं एयरटेल के हरियाणा सर्किल में 79.78 लाख और ओडिशा में 1.37 करोड़ कस्टमर हैं।