Tuesday, March 19, 2024
Homeबिज़नेसDiesel Vehicle Ban: डीजल कार मालिकों को झटका, बैन होगी सभी डीजल...

Diesel Vehicle Ban: डीजल कार मालिकों को झटका, बैन होगी सभी डीजल गाड़ियां! जल्‍द हो सकता है फैसला

Diesel Vehicle Ban: एक समय था जब डीजल और पेट्रोल की कीमत में काफी अंतर होता था और डीजल कार में माइलेज भी ज्यादा मिलता है। इसलीए लोग पेट्रोल के बदले डीजल कार की लेना ज्‍यादा पसंद करते थे। लेकिन डीजल कार के साथ एक समस्‍या यह है कि डीजल कार से पोल्यूशन ज्‍यादा होता है। इसलिए सरकार इसे बढ़ावा नहीं देना चाहती। केंद्र सरकार इस समय प्रदूषण कम करने पर ज्यादा काम कर रही है। वहीं अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का भी जमाना शुरू हो चुका है। लगातार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में अब खबर आई है कि सरकार इस बारे में एक बड़ा फैसला ले सकती है। यह फैसला डीजल से चलने वाले 4व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा है। इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गया है। वैसे यह फैसला फिलहाल बड़े शहरों में ही लागू करने की बात है। पेट्रोलियम एंव प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत में 2027 तक डीजल (Diesel) वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए. इस रिपोर्ट में भारत के एनर्जी ट्रांजिशन का पूरा प्लान बताया गया है.

वर्ष 2027 तक रोक लगाने का प्रस्ताव

ऊर्जा बदलाव पर गठित समिति ने बड़े शहरों में डीजल से चलने वाले वाहनों पर वर्ष 2027 तक रोक लगाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता वाली समिति ने परंपरागत इंजन से चलने वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और तिपहिया वाहनों को भी 2035 तक चरणबद्ध ढंग से हटाने की सिफारिश की है. इसी क्रम में सरकार ने बीते 1 अप्रैल को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू कर दिया है। अब खबर आई है कि साल 2027 तक डीजल से चलने वाले सभी 4-व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह फैसला सिर्फ बड़े शहरों में ही लागू करने का प्रस्ताव है। हालांकि पेट्रोलियम मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार ने 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार-पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा को अभी स्वीकार नहीं किया है.

पुरानी दोपहिया व तिपहिया वाहनों को हटाने की सिफारिश

डीजल से चलने वाली कारों पर एक नया खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा चार साल बाद इन्हें बंद करने का है। एक सरकारी पैनल ने ऐसी सिफारिश की है। ऊर्जा बदलाव पर गठित समिति ने बड़े शहरों में डीजल से चलने वाले वाहनों पर वर्ष 2027 तक रोक लगाने के साथ ही इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों को अपनाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता वाली समिति ने परंपरागत इंजन से चलने वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और तिपहिया वाहनों को भी 2035 तक चरणबद्ध ढंग से हटाने की सिफारिश की है.

कार्बन वाले ईंधन को अपनाने के सुझाव

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऊर्जा बदलाव पर गठित समिति ने कम कार्बन वाले ईंधन को अपनाने के लिए व्यापक सुझाव दिए हैं. समिति का नजरिया भविष्योन्मुखी है.’’.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments