Sunday, June 4, 2023
Homeबिज़नेसBank Privatisation: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान ! 7 जनवरी को एक...

Bank Privatisation: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान ! 7 जनवरी को एक और बैंक होगा प्राइवेट…

Bank Privatisation: बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार बैंकों के निजीकरण को लेकर प्लानिंग बना रही है और कई बैंकों में हिस्सेदारी बेचने का प्लान है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जानकारी दी है। सरकार ने IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 

7 दिसंबर तक बढ़ाई बोलियां.

केंद्र सरकार ने आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर सात जनवरी कर दी है। सरकार और एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसके लिए आईडीबीआई बैंक ने संभावित खरीदारों से अक्टूबर में बोलियां आमंत्रित की थीं। अभिरुचि पत्र या आरंभिक बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर थी।

नोटिस में दी जानकारी.

लेनदेन सलाहकारों को समयसीमा में विस्तार के कुछ अनुरोध मिले थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक नोटिस में कहा है कि अब अभिरुचि पत्र (EoI) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर सात जनवरी 2023 कर दी गई है। ईओआई की प्रतियां जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 दिसंबर से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई।

कौन है खरीदारी की रेस में.

आपको बता दें इस बैंक को खरीदने के लिए कार्लाइल ग्रुप, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स और DCB Bank काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस खबर के बीच में बैंक के शेयरों में भी बुधवार को जोरदार तेजी देखी गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी IDBI Bank में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group