Samsung Price: सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Flip 5 5G स्मार्टफोन की कीमत को कम दिया है। ये स्मार्टफोन बजट रेंज का हिस्सा हैं। कंपनी ने फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सेल से पहले इन डिवाइसेस की कीमत को घटाया है। यानी आपको सेल में इन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। Flipkart और Amazon पर बंपर सेल शुरू होने वाली है। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 अमेजन की किक स्टार्टर डील में कई सारे ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। आप इस फोन को आधे दाम में भी खरीद सकते हैं। यह फोन कई फीचर्स के साथ आता है।
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। सेल से पहले अमेजन यूजर्स को जबर्दस्त किकस्टार्टर डील्ल दे रहा है। ऐसे में बंपर डिस्काउंट के साथ फोन खरीदने का आपके पास शानदार मौका है। अगर आपका प्लान फ्लिप स्मार्टफोन लेने का है, तो सैमसंग का Galaxy Z Flip 5 5G आपके लिए एक ऑप्शन है। फोन का MRP 1,02,999 रुपये है, लेकिन सेल में इसकी कीमत घट कर 99,999 रुपये हो गई है।
खास बात है कि कंपनी इस फोन पर 10 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को आप 7 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में कंपनी इस फोन पर 47,500 रुपये तक की छूट दे रही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अमेजन की इस बंपर डील में आप गैलेक्सी Z फ्लिप 5 5G को लगभग आधेदाम में भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में आपको 720×748 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 3.4 इंच का एक सेकंडरी AMOLED भी दिखेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा सेकंडरी डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन 8जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज सेलैस है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन मेंड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट वाले 12 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 3700mAh की बैटरी के साथ आता है।