Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसकम बजट में खरीदें Motorola का ये फोन, अमेजन की खास डील...

कम बजट में खरीदें Motorola का ये फोन, अमेजन की खास डील में 37 पर्सेंट डिस्काउंट

Motorola Mobile : अगर आप भी खुद के लिए एक नया मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं जो कम कीमत में 4GB रैम से पैक्ड हो तो हम आज आपको 6,970 रुपए से भी कम कीमत में मिलने वाले एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। इस फोन का नाम है Motorola E13 है। कंपनी के Motorola E13 स्मार्टफोन में आप लोगों को क्या-कुछ खास मिलेगा और इस डिवाइस को आप कहां से खरीद सकते हैं? आइए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं।

338 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीदें

मोटोरोला e13 अमेजन की खास डील में 37 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 7 हजार रुपये से भी कम हो गई है। आप इस फोन को 338 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। खास बात हैकि 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वालेइस फोन को अमेजन की खास डील में आप 37 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद फोन का ऑरोरा ग्रीन कलर वेरिएंटएं 10,999 रुपयेके MRP की बजाय केवल 6,970 रुपये में आपका हो जाएगा। बैंक ऑफर में यह फोन 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। आप इस फोन को 338 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है। ईएमआई की ज्यादा जानकारी आप अमेजन इंडिया सेले सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला के इस एंट्री लेवल फोन मेंआपको 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 20:09 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। फोन 4जीबी तक की रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन मेंआपको Unisoc T606 देखने को मिलेगा। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद सेआप 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फेस अनलॉक फीचर वाले इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments