Hyundai Motors India: दीपिका पादुकोण को हुंडई मोटर इंडिया ने अपना ब्रैंड एंबैसडर बनाया है। शाहरुख खान के साथ जवान और पठान फिल्मों में नजर आ चुकी हैैं। दीपिका पादुकोण. अगले महीने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में भी जलवा दिखाने जा रही हैैं। अगले महीने ही हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार्य क्रेटा का फेसलिफ्ट माडल भी लांच करने जा रही है। इससे पहले जो सितारे हुंडई इंडिया से जुड़े हैैं उनमें हार्दिक पंडया और शाहरुख खान भी शामिल हैैं। हुंडई इंडिया की ओर जानकारी देते हुये बताया गया है कि दीपिक पादुकोण के हुंडई इंडिया से जुडऩे से स्टार की ताकत, स्टाइल और परफारमेंस का एक्सपीरियंस हुंडई के साथ कनेक्ट होता है। तरुण गर्ग जा कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ आफरेटिंग आफिसर हैैं बताते हैैं कि ग्लोबल इंडियन सेलेब्रिटी दीपिका पादुकोण को हम अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर रोमांचित महसूस कर रहे हैैं। दूसरी दीपिका पादुकोण ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि व्हीकल इंडस्ट्री में हुंडई इंडिया इनोवेशन और एक्सेलेंस का पयार्य बन चुकी है और इस ब्रांड के साथ जुड़ मुझे काफी खुशी हो रही है। इससे पहले भी हुंडई एक्सटर एसयूवी को लांच करने से पहले हुंडई इंडिया ने स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था। अब कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के जरिये कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट माडल को ग्लैमरस अंदाज पेश करने वाली है। हुंडई इंडिया क्रेटा की फेसलिफ्ट कार को 16 जनवरी 2024 को लांच करने जा रही है। इस माडल में काफी बदलाव किये गये हैैं। नई क्रेटा फेसलिफ्ट में एक नए इंजन के साथ ही बड़ा सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बड़ी टचस्क्रीन और बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत काफी सारी और भी खूबियां देखने को मिलेंगी। आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट देखने में काफी आकर्षक और स्टाइलिश होगी।
Contact Us
Owner Name: