FD Rates: अगर आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदे की है. पिछले नौ महीने में RBI की तरफ से रेपो रेट में किए गए इजाफे के बाद पिछले कुछ महीनों में, ज्यादातर बैंकों ने डिपॉजिट पर दरों में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसी क्रम में अब ग्राहकों को फायदा देते हुए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी (FD) पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ाने का ऐलान किया है.
कई बैंकों ने बढ़ाए रेट्स
9 फरवरी को, कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर दर में 25 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की थी. पिछले कुछ महीनों में, ज्यादातर बैंकों ने डिपॉजिट पर दरों में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी की है. 6 फरवरी को, बंधन बैंक ने डिपॉजिट पर दर में 50 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की थी. इससे वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रभावी दर 8.5 फीसदी पर पहुंच गई है. इसी तरह, कुछ दूसरे बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. अब ग्राहकों को फायदा देते हुए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी (FD) पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ाने का ऐलान किया है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के ये हैं FD पर लेटेस्ट रेट्स
यूनिटी बैंक की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि बैंक अब सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को 1001 दिन की एफडी पर 9.50 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज देगा. नॉर्मल ग्राहकों को बैंक की तरफ से इस अवधि के लिए ही 9% ब्याज देने की बात कही गई है. यूनिटी बैंक की तरफ से 181 दिन से लेकर 201 दिन की एफडी (FD) पर 8.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
7-14 दिन की FD पर 4.50 प्रतिशत ब्याज
इतना ही नहीं बैंक ने 1002 दिन से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दी. यूनिटी बैंक 7-14 दिन की FD पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज देगा. 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर यूनिटी बैंक की तरफ से 4.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. 46 से 60 दिन की एफडी पर 5.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. 61 दिन से 90 दिन की FD पर 5.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की बात कही गई है.
बैंक की तरफ से 181-201 दिन और 501 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.25 प्रतिशत और आम ग्राहकों को 8.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. बैंक ने 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत और सामान्य ग्राहकों को 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है.