Friday, March 24, 2023
Homeट्रेंडिंग330 रुपये का छोटा सा गैजेट करेगा Smartphone चार्जिंग की टेंशन खत्‍म...

330 रुपये का छोटा सा गैजेट करेगा Smartphone चार्जिंग की टेंशन खत्‍म चाहे आउटडोर में हों या जंगल में

Smartphone Charger: आज की भागमभाग वाली जिंदगी में मोबाइल फोन हर इंसान की जिंदगी में बहुत महत्‍वपुर्ण है, लेक‍िन उससे महत्‍वपुर्ण है उसकी बैटरी. आप स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए नॉर्मल या फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं. और उसके लिए आपको एक पावर सोर्स की जरूरत पड़ती है. लेक‍िन हम आपको बता दें कि मार्केट में एक 330 रुपये का छोटा सा गैजेट (चार्जर) आया है जो आपके स्मार्टफोन को तो चार्ज करता ही है लेकिन इसमें खास बात ये है क‍ि ये बिना पावर सोर्स के ही स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है और आप चाहे घर में हो, आउटडोर में हों या जंगल में हो, स्मार्टफोन आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

कौन सा है ये बेहद ही स्पेशल छोटा सा गैजेट

330 रुपये का छोटा सा गैजेट जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो असल में एक सोलर चार्जर है जिसमें आपको एक सोलर पैनल और एक चार्जिंग केबल दिया जाता है. जिस तरह से आप मार्केट में मिलने वाले किसी नॉर्मल चार्जर का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह से ये चार्जर भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसमें आपको किसी पावर सोर्स में चार्जर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इस चार्जर को सोलर पावर से एनर्जी मिल जाती है. इसे आपको बस धूप में ले जाना होता है. इसके बाद ये पावर जेनरेट करने लगता है और आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने लगता है. ये किसी पावरबैंक जैसा डिवाइस है और आकार में भी छोटा है. ये इतना हल्का होता है कि आप आसानी से इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं. ऐसा पोर्टेबल सोलर चार्जर हर किसी के बड़े काम आ सकता है.

हर मोबाइल हो सकता है चार्ज…

अगर बात करें खासियत की तो इस चार्जर में ग्राहकों को एक पोर्टेबल डिजाइन मिल जाता है साथ ही साथ इसमें यूएसबी टाइप सी, माइक्रो यूएसबी के साथ ही लाइटनिंग केबल और अन्य सभी चार्जिंग केबल भी मिल जाते हैं जिससे आप इस सोलर चार्जर से हर एक डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं और आपको अलग-अलग चार्जर लाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. अगर बात की जाए इस चार्जर की कीमत की तो ग्राहक इसे सिर्फ 330 रुपये में खरीद सकते हैं क्योंकि इस पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिल जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group