Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसफटने से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे ऑनलाइन बनवा लें PVC कार्ड

फटने से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे ऑनलाइन बनवा लें PVC कार्ड

PVC Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज है। अक्सर किसी से भी आईडी कार्ड मांगने पर हम आधार कार्ड देना सही समझते हैं। आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी हम सभी अपने पास रखते है, क्योंकि ये हमारी आईडी से जुड़ा एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स माना जाता है। लेकिन लंबे समय के लिए कागज से बना आधार कार्ड ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह खराब हो जाता हैं। इसलिए अब आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन PVC कार्ड में कन्वर्ट करवा सकते हैं। ऑफिशियल यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से केवल 50 रुपये का मामूली शुल्क देकर आर्डर किया जा सकता है। जो आपके आधार कार्ड को खराब होने से बचाने में मदद कर सकता है। कई बार लोगों को इसके लिए साइबर कैफे पर ज्यादा पैसा देना पड़ता है, जो आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। इसलिए आप इन आसान तरीकों से खुद ही ऑनलाइन PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे आप कैसे घर बैठे आर्डर कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑर्डर

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें।
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • सुरक्षा कोड या कैप्चा भरें।
  • एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) का अनुरोध करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ चुनें।
  • अपनी जानकारी की समीक्षा करें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन चुनें, जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई।
  • 50 रुपये का शुल्क देकर पेमेंट पूरा करें।
  • प्रोसेसिंग के बाद यूआईडीएआई 5 दिनों के भीतर आधार कार्ड इंडिया पोस्ट को सौंप देगा।
  • डाक विभाग आपका पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए आपके दरवाजे तक पहुंचाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ऑर्डर देने से पहले सुनिश्चित करें कि आपका आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही है।
  • ऑर्डर प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपनी पेमेंट जानकारी तैयार रखें।
  • निर्धारित की गई फीस
  • यदि आपको अपने ऑर्डर स्टेटस को ट्रैक करने की जरूरत हो तो अपना आधार नंबर और वीआईडी ​​अपने पास रखें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments