Gold Price: सोने के दाम में बड़ी गिरावट, र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे पहुंचा

0
622

Gold Price Today : अगर आप सोने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि सोने के भाव (Gold Price) में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। अगर आज नहीं खरीदे तो फिर बाद में पछताना पड़ सकता है। सर्राफा बाजार में आज सोने का रेट 59353 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71229 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी। प‍िछले कुछ समय से सोने-चांदी के रेट में उठा-पटक का दौर चल रहा है।

सोमवार को सोने में इतनी ग‍िरावट आई क‍ि यह ग‍िरकर 60,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे पहुंच गया। इसके अलावा चांदी में तेजी देखी जा रही है। कीमत में ग‍िरावट आने के बाद सोने और चांदी की ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान करने वाले लोंगों को फायदा होगा।

MCX पर सोना 162 रुपये चढ़कर 59515 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 224 रुपये के उछाल के साथ 71453 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है। सोने का रेट 60000 रुपये के मनोवैज्ञान‍िक आंकड़े से नीचे पहुंचने के बाद लोगों को राहत म‍िली है। हालांक‍ि चांदी का स्‍तर अभी 71 हजार के ऊपर बना हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को सोने का रेट 59353 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71229 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार की तरफ से सोने-चांदी के रेट

सोमवार को जारी रेट के अनुसार गोल्‍ड 170 रुपये 59973 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी करीब 470 रुपये की तेजी के साथ 70969 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इसके साथ 23 कैरेट वाला गोल्‍ड सस्‍ता होकर 59733 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, , 22 कैरेट वाला सोना 54935 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 44979 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार की तरफ से सोने-चांदी के रेट रोजाना https://ibjarates.com पर जारी होते हैं।