Gold-Silver Price: बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। इसका मतलब है कि दोनों की कीमतों में गिरावट आई है।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 50 रुपये घटकर 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। चांदी की कीमतें भी 300 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। चलिए जानते हैं कि आपके शहर में सोने-चांदी के रेट क्या है।
हर शहर में क्यों अलग होते है सोने के दाम
देश के सभी शहरों में सोने-चांदी के दाम अलग होते हैं। इसकी वजह है राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स। राज्य सरकार इन धातुओं पर टैक्स लगाती है। टैक्स की दरें अलग होती है जिस वजह से सभी शहरों में इनके रेट अलग होते हैं।
ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर पिछले कारोबार के 2,034 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी एक दिन पहले के 22.65 डॉलर प्रति औंस से मामूली गिरावट के साथ 22.35 डॉलर प्रति औंस पर रही।
वायदा कारोबार में सोने-चांदी के दाम
वायदा कारोबार में सोने की कीमत 144 रुपये गिरकर 62,157 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 144 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,157 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,941 लॉट का कारोबार हुआ।बुधवार को चांदी की कीमत 275 रुपये गिरकर 68,810 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 7,765 लॉट के कारोबार में 275 रुपये या 0.4 प्रतिशत गिरकर 68,810 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।