भोपाल। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 31 मार्च रविवार को लैंडमार्क मैरिज गार्डन, हलालपुर बस स्टैंड के पास, लालघाटी भोपाल में सायं 7:30 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के प्रमुख मंत्रीगण, भोपाल शहर के अंदर सातों विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण, महापौ्र, नगर निगम अध्यक्ष, लोकसभा सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण फूलों से होली खेली जाएगी एवं वृंदावन, बृज की तर्ज पर विभिन्न कलाकारों द्वारा होली पर रंगोत्सव पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं एवम गीत संगीत की प्रस्तुति प्रदान की जाएगी l
सदस्य संख्या में बढोतरी
बीसीसीआई अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली जी ने बताया कि वर्तमान कार्यकाल में संस्था की सदस्य संख्या मे निरंतर उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, साथ ही आर्थिक रूप से भी संस्था सुदृढ़ हुई है l विभिन्न व्यापारिक समस्याओ का निराकरण हेतू बीसीसीआई द्वारा सार्थक प्रयास निरंतर किया जाता रहा है | कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ के साथ पर्यवारण संरक्षण का भी संदेश प्रदान किया जाएगा।