व्यापार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी घटाने या कर की दरों को शून्य करने का जो फैसला लिया है वह बड़ा और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अब स्थिर और सफल हो चुका है। इसलिए जनता को राहत देने का समय आ गया है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार का यह निर्णय करदाताओं और सरकार के बीच भरोसे का नया युग लेकर आया है।
जीएसटी परिषद की बैठक के बाद कर कटौती की सौगात
शाह ने सरकार की नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा, पीएम मोदी ने राज्यों को उनके नुकसान की भरपाई की सांविधानिक गारंटी दी। यही कारण रहा कि बीते आठ साल में जीएसटी सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य और सफल हो सका। बता दें कि सोमवार से भारत में 'नेक्स्ट-जन जीएसटी रिफॉर्म्स' लागू हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में इसका एलान किया था। इसके बाद जीएसटी परिषद की बैठक हुई थी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते तीन सितंबर की देर रात इस फैसले का एलान किया था।
भारत ने हर हमले का कड़ा जवाब दिया
एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान शाह ने जीएसटी के अलावा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर हमले का कड़ा जवाब दिया और यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारतीय नागरिकों का खून बहाने के बाद बचना आसान नहीं है।
सभी को साथ लेकर चलने और समस्या के उपयुक्त समाधान का निर्णय लेने की कला
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बताते हुए उनकी नीतियों को भी रेखांकित कर रहा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चलने और हर समस्या के उपयुक्त समाधान का निर्णय लेने की कला रखते हैं। बकौल गरीब परिवार से निकलकर प्रधानमंत्री बनने और असंभव लगने वाले कार्य पूरे करने का श्रेय पीएम मोदी की मेहनत, त्याग और संयम को जाता है।
पीएम मोदी के कार्यकाल में 140 करोड़ भारतीयों के दिलों में आत्मविश्वास भरा
बीते 12 साल के दौरान देश की विदेश नीति के सवाल पर शाह ने कहा, पहले यह दिशाहीन थी, लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में सबसे अच्छे परिणाम आए हैं। उन्होंने 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का विजन रखा है और 140 करोड़ भारतीयों के दिलों में आत्मविश्वास भरा है।