राशन कार्ड (Ration Card) एक अहम डॉक्यूमेंट है, जो सभी संस्थानों में एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी माना जाता है. राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़ा होता है. परिवार के बढ़ने और घटने के साथ ही इसमें सदस्यों का नाम जोड़ना और हटाना जरूरी होता है. घर में बेटे की शादी हुई हो या नवजात शिशु हुआ हो, सभी के नाम इसमें दर्ज करना होता है. वहीं, बेटी की शादी हो गई हो या फिर किसी की मौत हुई हो, तो उनका नाम कटवाना होता है.
राशन कार्ड पर सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते दरों पर गेहूं, दाल, चावल, चीनी आदि राशन का सामान दिया जाता है. कोरोना काल में सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. परिवार में जितने लोग है, उसके अनुसार राशन दिया जाता है. लेकिन कई बार किन्हीं वजहों से राशन लिस्ट से नाम हट जाता है. ऐसे में कार्ड धारक को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह दिक्कत तब और भी बढ़ जाती है, जब आपको पता न हो कि राशन कार्ड की लिस्ट से आपका नाम हट गया है. इसके लिए अब आप परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको घर बैठे राशन कार्ड में नाम चेक करने का तरीका बता रहे हैं.
इन सरकारी योजनाओं से रह सकते हैं वंचित
राशन कार्ड की लिस्ट से नाम कटने पर आपको मिलने वाले सभी सरकारी स्कीम्स के लाभों से आप वंचित रह जाएंगे. सरकारी राशन की दुकान से सस्ता या फ्री राशन का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अवाला कोरोना काल के दौरान दिया जा रहा फ्री राशन नहीं मिलेगा. आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के तौर पर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा गैस कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
राशन कार्ड पात्रता
- बीपीएल (BPL) : उन लोगों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं।
- एपीएल (APL) : राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर और मध्यम वर्ग के नीचे के लोगों को दिया जाता है।
- एएवाई (AAY) : यह राशन कार्ड अंत्योदय योजना के तहत और आर्थिक रूप से अन्य वर्ग के लोगों की तुलना में कमजोर लोगों के लिए दिया जाता है।
- एवाई (AY) : अन्नपूर्णा योजना के तहत यह राशन कार्ड दिया जाता है. हर महीने 10 किलो फ्री चावल दिए जाते हैं. इसका लाभ उसे मिलता है, जिसके पास आय का कोई साधन नहीं होता और आयु 65 साल से अधिक हैराशन कार्ड की सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है, ऐसे में आपका नाम सूची से कटा है या नहीं, यह जानने के लिए आपको इस आसान प्रक्रिया को अपनाना होगा. बता दें कि हर राज्य सरकार यह काम ऑनलाइन करने की सुविधा नहीं दे रही है. जहां ऑनलाइन सुविधा नहीं है, वहां आपको इस काम के लिए इसके ऑफिस जाना होगा.
नाम कटा है या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक
- आपको अपना नाम चेक करना है कि कहीं ये राशन कार्ड से कट तो नहीं गया इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाना है और राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद ‘Ration Card Details On State Portals’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत आदि चुनें
- अब अपनी राशन की दुकान का नाम, दुकानदार का नाम और राशन कार्ड का प्रकार चुनें, जिसके बाद आपके सामने एक सूची आएगी
- यहां आप राशन कार्डधारकों के नाम देखेंगे, यहीं अपना नाम चेक करें कि आपका नाम है या नहीं।
अगर नाम कट गया है, तो ऐसे जुड़वा सकते हैं
- अगर आपके राशन कार्ड से परिवार के किसी सदस्य का नाम कट गया है, तो फिर आपको नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर जाना पड़ता है
- फिर आपको फॉर्म भरना होता है और कुछ दस्तावेज लगाकर आपका नाम जुड़ सकता है
- सत्यापन होने के लगभग 2 सप्ताह बाद आपका नाम राशन कार्ड से जोड़ दिया जाता है।