Sunday, April 27, 2025
Homeबिज़नेसमार्केट में तेजी: अप्रैल में इन स्टॉक्स से करें निवेश, हो सकता...

मार्केट में तेजी: अप्रैल में इन स्टॉक्स से करें निवेश, हो सकता है शानदार लाभ

लगातार 5 महीने तक नकारात्मक रिटर्न के बाद निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिला। पिछले महीने यानी मार्च में भारतीय बाजार ने ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया। विभिन्न देशों और उत्पादों पर टैरिफ लागू होने के कारण अमेरिका में उभरती अनिश्चितताओं के बावजूद निफ्टी से दम दिखाया।

घरेलू बाजारों में देश के आर्थिक माहौल में बुनियादी बातों में सुधार के कारण उछाल आया। आरबीआई (RBI) ने सक्रिय कदम उठाए जिससे रुपये के मजबूती आई। साथ ही इस दौरान डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई जिससे घरेलू करेंसी को सपोर्ट मिला। इसके साथ ही विदेशी निवेशक (FIIs) मार्च महीने में भारतीय बाजार में नेट बायर बन गए।

बाजार में रिकवरी के संकेतों के बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग रिटेल रिसर्च ने अप्रैल में तीन स्टॉक सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड (CMS Info Systems Ltd), महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विज और स्काई गोल्ड (Sky Gold) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

CMS Info Systems: टारगेट प्राइस ₹618| रेटिंग BUY| अपसाइड 35%|

निर्मल बंग रिटेल रिसर्च ने सर्विस सेक्टर के शेयर सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 618 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह आगे चलकर यह 35% का अपसाइड दिखा सकता है। सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार को बीएसई 460.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी कर्ज मुक्त है और इसके 15% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। CMP पर शेयर FY27 की अपेक्षित आय के 15x P/E पर कारोबार कर रहा है और आकर्षक लग रहा है।

Mahindra & Mahindra Financial Services: टारगेट प्राइस ₹370| रेटिंग BUY| अपसाइड 31%|

ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल सर्विस कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विस पर भी BUY की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 370 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह से यह भविष्य में 31% का अपसाइड दिखा सकता है। कंपनी के शेयर शुक्रवार (28 मार्च) को बीएसई पर 282.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती के चक्र में प्रवेश करने के साथ एनबीएफसी क्षेत्र को वित्त वर्ष 2025-26 में लाभ मिलने की उम्मीद है। इस प्रकार हम उम्मीद करते हैं कि एमएमएफएस का शुद्ध ब्याज मार्जिन वित्त वर्ष 26 में ही प्रबंधन के दीर्घावधि लक्ष्य 7.0% तक बढ़ जाएगा (वित्त वर्ष 25ई में 6.7% से)।

Sky Gold: टारगेट प्राइस ₹482| रेटिंग BUY| अपसाइड 50%|

ब्रोकरेज ने सोने की जूलरी के डिजाइनिंग, मेन्यूफेक्चरिंग और मार्केटिंग करने वाली कंपनी स्काई गोल्ड (Sky Gold) पर भी BUY रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 482 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से यह आगे चलकर 50% का शानदार असाइड दिखा सकता है। स्काई गोल्ड के शेयर शुक्रवार को 320.15 रुपये पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने चालू वर्ष में 2 प्रमोटर स्वामित्व वाली कंपनियों का अधिग्रहण किया है – स्टारमंगलसूत्र और स्पार्कलिंग चेन्स। इनका वैल्यूएशन FY25E के मात्र 6x PE पर किया गया है, जो कि कंपनी के अल्पसंख्यक शेयरधारकों को देखते हुए एक अच्छा कदम है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group