Friday, March 29, 2024
Homeबिज़नेसIOCL को पेट्रोल-डीजल और LPG पर हो रहा नुकसान

IOCL को पेट्रोल-डीजल और LPG पर हो रहा नुकसान

देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दूसरी तिमाही में घाटा होने की जानकारी दी है। कंपनी को जुलाई-सितंबर में 272.35 करोड़ का घाटा हुआ है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 1,992.53 करोड़ का घाटा हुआ था।IOC के साथ-साथ अन्य सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 2022-23 की पहली तिमाही में भारी नुकसान दर्ज किया था। इसकी वजह महंगाई को नियंत्रित करने में सरकार की मदद के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में संशोधन नहीं करना है।

सूचना के मुताबिक पिछले साल जुलाई-सितंबर में IOC को 6,360.05 करोड़ का मुनाफा हुआ। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर के बीच कंपनी ने 2,264.88 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है।पिछले साल समान छमाही में कंपनी को 12,301.42 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर में कंपनी का रेवेन्यू 34.9% बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपए हो गया। यह पिछले 1.69 लाख करोड़ रुपए था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group