कई लोग सोना (Gold) ज्वेलरी पहनने के बेहद शौकीन होते हैं. ऐसे में लोग अक्सर सोने के गहने खरीदते रहते हैं. हालांकि सोना पसंद करने वाले ज्यादातर लोग असली और नकली सोने (Fake gold) में फर्क नहीं पहचान पाते हैं. जिसके चलते कुछ लोग ठगी का भी शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो सोना खरीदते समय 5 आसान तरीकों की मदद से मिनटों में असली और नकली गोल्ड का पता लगा सकते हैं. कहा जाता है कि असली सोने की परख सिर्फ जौहरी को होती है. वहीं हर पीली दिखने वाली चीज भी सोना नहीं होती है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी असली और नकली सोने में फर्क करना काफी आसान होता है. तो आइए हम आपको बताते हैं असली सोने को पहचानने के कुछ आसान टिप्स…
हॉलमार्क चेक करें
गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय हॉलमार्क चेक करना ना भूलें. दरअसल गोल्ड ज्वेलरी पर लगा हॉलमार्क सर्टिफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के द्वारा जारी किया जाता है. जिसके चलते हॉलमार्क का सिंबल असली सोने की भी पहचान होता है.
नाइट्रिक एसिड का इस्तेमाल करें
असली और नकली सोने की पहचान करने के लिए आप नाइट्रिक एसिड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए गोल्ड ज्वेलरी का नाइट्रिक टेस्ट करने के लिए सोने को हल्का सा स्क्रैच करें और इस पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदें डाल दें. ऐसे में ज्वेलरी के कलर में कोई बदलाव ना आने पर समझ जाएं की आपका सोना असली है.
सफेद सिरके की मदद लें
सफेद सिरके का इस्तेमाल करके भी आप मिनटों में असली और नकली सोने को पहचान सकते हैं. ऐसे में गोल्ड ज्वेलरी पर सिरके की कुछ बूंद डालें. इससे नकली सोने का रंग बदलने लग जाएगा. वहीं असली सोने पर सिरका डालने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और उसका रंग जस का तस बना रहेगा.
विनेगर टेस्ट
लगभग हर किचन में विनेगर आसानी से उपलब्ध होता है। अगर आप अपने सोने के गहने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें तो आपके गहने पर कोई असर नहीं होगा, बशर्ते वह असली सोना हो। अगर वह नकली सोना हुआ तो विनेगर की बूंदें जहां भी पड़ेंगी, गहने का रंग बदल जाएगा। तो अगर आप भी सस्ता सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 5 तरीकों को ध्यान में रखें और असली सोना खुद टेस्ट कर लें।
पानी से पता करें शुद्धता
प्योर गोल्ड की पहचान करने के लिए फ्लोटिंग टेस्ट करना भी बेस्ट ऑप्शन होता है. इसके लिए गोल्ड ज्वेलरी को पानी में डाल दें. ऐसे में असली सोना भारी होने के चलते पानी में तुरंत डूब जाएगा. वहीं लाइट वेट होने के कारण नकली सोना पानी पर तैरने लगेगा.
मैगनेट टेस्ट करें
मैगनेट यानी चुंबक की मदद से भी आप असली और नकली गोल्ड ज्वेलरी का पता लगा सकते हैं. बता दें कि प्योर गोल्ड में चुंबकीय तत्व नहीं होते हैं. ऐसे में ज्वेलरी पर मैगनेट टच करने का कोई असर नहीं होगा. वहीं नकली ज्वेलरी के आस-पास मैगनेट रखने से सोना मैगनेट की तरफ खिंचने लगेगा.