Motorola Edge 30 Price : मोटोरोला ने Edge सीरीज के नए स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए Motorola Edge 30 की कीमत कम हो गई है। मोटोरोला ने हाल ही में अपना लेटेस्ट प्रीमियम फोन मोटोरोला एज 40 लॉन्च किया है। खास बात ये है कि नया फोन आते अपने पिछले फोन Motorola Edge 30 की कीमत में कटौती कर दी है। स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन और मीटियर ग्रे कलर में आता है।
इस फोन की 8जीबी रैम है
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने मोटोरोला एज 30 के 8 जीबी रैम वैरिएंटएं को 29,999 रुपये में लॉन्च किया। अब 5,000 रुपयेकी कीमत में कटौती के बाद ग्राहक स्मार्टफोन को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन और मीटियर ग्रेकलर ऑप्शन में आता है। इस फोन की सबसे खास इसकी 8जीबी रैम और टर्बो चार्जिंग तकनीक है।
कंपनी ने इसके सिर्फ 8GB रैम वेरिएंट की कीमत घटाई है। कंपनी ने मोटोरोला एज 30 के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया था। अब 5,000 रुपये की कटौती होने के बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
12 ऑपरेटिंग सिस्टम
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटोरोला एज 30 में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट देता करता है। Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Motorola Edge 30 में कंपनी का कस्टमाइज्ड MyUX इंटरफेस है, जो यूज़र फ्रेंडली एक्सपीरिएंस देता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। Motorola Edge 30 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। पावर के लिए इस फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है और 33W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।