New Rule : इन नियमों का असर आम लोगों पर भी पड़ने वाला है. ऐसे में 1 अप्रैल 2023 से होने वाले नए बदलावों के बारे में जानना काफी जरूरी है.वित्त वर्ष 2022-23 खत्म होने वाला है. इसके साथ ही नए वित्त वर्ष और अप्रैल के महीने से ही कई नए नियम भी लागू होंगे.ये बदलाव वित्तीय लेनदेन, सोने के गहने आदि से भी जुड़े हुए हैं. आइए जानते हैं कि 1 अप्रैल 2023 से किन नियमों में बदलाव होने वाला है.
7.5 लाख की आय होगी कर मुक्त
वित्त मंत्री के बजट प्रस्ताव के मुताबिक अब से देश में नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम आयकर मुक्त होगी. वहीं नई कर व्यवस्था मे भी 50,000 रुपये की मानक कटौती का लाभ मिलेगा. इस तरह आम आदमी की 7.5 लाख रुपये तक की आय इनकम टैक्स फ्री होगी.
नई कर व्यवस्था होगी डिफॉल्ट
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एक और बात कही थी कि अब से नई आयकर व्यवस्था एक डिफॉल्ट व्यवस्था होगी. इसका मतलब ये हुआ कि जब आयकर विभाग की साइट पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जाएंगे, तो आपको पहले से नई कर व्यवस्था सिलेक्ट मिलेगी. हालांकि आप पुरानी कर प्रणाली को अब भी चुन सकते हैं.
बदलेंगे सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े नियम
सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग से जुड़े नियमों में कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए अब इनमें एक यूनिफॉर्मिटी लाने का प्लान बनाया है. ये नया नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगा. अब देश में 4 अंक के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) वाले आभूषण नहीं मिलेंगे. बल्कि अब सिर्फ 6 अंक के एचयूआईडी वाले गहने ही खरीदे-बेचे जा सकेंगे.केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय कहना है कि 1 अप्रैल से बिना हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या (HUID) के सोने के आभूषणों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपभोक्ता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि 31 मार्च 2023 के बाद सोने के आभूषणों और बिना एचयूआईडी के हॉलमार्क वाली सोने की कलाकृतियों की बिक्री की इजाजत नहीं होगी.
आधार-पैन का लिंक होना जरूरी
अगर आपने 31 मार्च 2023 तक अपने आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है. तब आपका पैन नंबर इंवैलिड होने जा रहा है. यानी 1 अप्रैल 2023 से आपका आधार और पैन लिंक होना जरूरी है.31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है. इसके बाद 1 अप्रैल 2023 से अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं है तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाने से लोगों को इनकम टैक्स दाखिल करने में परेशानी आ सकती है और ज्यादा टैक्स भी वसूल किया जा सकता है. पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाने से लोगों को वित्तीय लेनदेन करने और इनकम टैक्स दाखिल करने में कई सारी दिक्कतें आ सकती हैं.
बढ़ सकते हैं ईंधन के दाम
आमतौर पर देश में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते हैं. कभी-कभी सरकार ऐसा नहीं भी करती है, जैसे कि इस साल फरवरी में किया था. हालांकि मार्च में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 350 रुपये बढ़ाई गई थी.हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल और गैस के नए दाम जारी किए जाते हैं. मार्च के महीने में ही एलपीजी के दामों में इजाफा किया गया था. ऐसे में इस बार भी संभावना है कि 1 अप्रैल को ईंधन के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बदल जाएंगे एमिशन से जुड़े नियम
सरकार देश में 1 अप्रैल 2023 से BS-6 उत्सर्जन मानकों का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है. इसके चलते गाड़ियों में कई बदलाव हो सकते हैं. जैसे कि दोपहिया वाहनों के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नॉस्टिक का दूसरा चरण (OBD-2) शुरू होने जा रहा है. वहीं चार पहिया वाहनों के लिए रीयल ड्राइविंग एमिशन (RDE) और कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी (CAFE-2) जैसे मानक लागू हो जाएंगे.
महंगी हो जाएंगी गाड़ियां
अगले महीने की पहली तारीख महंगाई लाने वाली भी हो सकती है. वजह नए उत्सर्जन मानकों के चलते कंपनियों की लागत बढ़ेगी जिसके बाद वह अपने वाहनों की कीमत बढ़ा सकती हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 2-व्हीलर के मॉडल्स की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया है.