Friday, September 20, 2024
Homeट्रेंडिंगVideo : ऐसा वॉटरफॉल जहां बहती हैं आग, जाने इससे जुड़ा रहस्य?

Video : ऐसा वॉटरफॉल जहां बहती हैं आग, जाने इससे जुड़ा रहस्य?

आपने तमाम वॉटरफॉल देखे होंगे पर कभी वॉटरफॉल से पानी की जगह आग बरसते देखा है। शायद नहीं। पर अमेरिका के योसेमाइट नेशनल पार्क में यह दुर्लभ नजारा आपको दिख जाएगा, जिसे अनुभव करने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए तमाम सैलानी पहुंचे हैं। आप सोच रहे होंगे कि वॉटरफॉल से आग कैसे बरस सकती है। पर सच में जब यह दुर्लभ प्राकृतिक नजारा होता है तो यह फायरफॉल ही बन जाता है।

कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में एक छोटा सा झरना है, जिसका नाम हॉर्सटेल फॉल्स है। फरवरी के मध्य से अंत तक जब सूरज एक खास एंगल पर होता है तो उसकी रोशनी इसके पानी पर बैकलाइट की तरह काम करती है। इससे पानी थोड़े समय के लिए चमकीले नारंगी रंग का हो जाता है और देखने में ऐसा लगता है कि चट्टान से पानी की जगह आग की लपटें बह रही हों। यह नजारा वर्षों में एक बार दिखाई देता है और वह भी महज कुछ मिनट के लिए। इन दिनों जब यह नजारा दिख रहा तो उसका अनुभव करने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग पहुंचे हुए हैं।

दिखता है अद्भुत नजारा

कैलिफोनिया में यह इतना पॉपुलर हो गया है कि पार्क के अध‍िकारियों को लोगों को संभालने में खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। दर्शकों को यह विस्‍मयकारी लगता है। दुनियाभर से पेशेवर और शौकिया फोटोग्राफर इसे अपने कैमरे में कैद करने के लिए पहुंच रहे हैं। योसेमाइट नेशनल पार्क के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी स्कॉट गेडिमैन ने बताया, जब सूरज ठीक 90 डिग्री पर होता है तो यह अद्भुत नजारा दिखता है। यह जादुई क्षण है। घटना कुछ ही मिनटों तक चलती है और कई वर्षों बाद गुरुवार को यह नजारा दिखा।

हर कोई यहां आना चाहेगा

बता दें कि इस वॉटरफॉल में पानी 2,130 फ‍िट से नीचे गिरता है। केवल सर्दियों के समय में यह बहता है जब पर्याप्त बर्फ गिर चुकी होती है और तापमान पिघलने के लिए पर्याप्त गर्म होता है। बाकी दिनों यह सूखा रहता है। टेरी कैंट्रेल फ्रेस्नो न्‍यूयॉर्क से सिर्फ इसे देखने आई थीं। उन्‍होंने कहा कि खुद इस घटना को कैमरे में कैद करना अद्भुत है। मैंने जो तस्‍वीरें देखी हैं वह बहुत खूबसूरत हैं। हर कोई यहां आना चाहेगा। पहाड़ या चट्टान के साथ सूर्य की किरणें कैसे खेलती हैं, यह अनोखा है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group