Tuesday, December 3, 2024
Homeबिज़नेसफास्ट चार्जिंग वाला Oppo का 5G फोन हुआ सस्ता, जानें कीमत

फास्ट चार्जिंग वाला Oppo का 5G फोन हुआ सस्ता, जानें कीमत

Reno 10 Pro 5G: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Reno 10 Pro 5G के प्राइस को घटाया है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज का यह फोन कंपनी ने इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74-इंच का OLED AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस वर्ष जुलाई में कंपनी ने Reno 10 सीरीज को लॉन्च किया था। Reno 10 Pro के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का वास्तविक प्राइस 39,999 रुपये है। इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे कलर्स में उपलब्ध है।

OPPO Reno 10 Pro 5G की नई कीमत

ओप्पो रेनो 10 सीरीज का यह फोन कंपनी ने इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के Reno 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये दाम घटाए हैं। कंपनी ने हाल में चीन में Reno 11 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की प्लानिंग आने वाले दिनों इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की है। OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। कीमत में कटौती के बाद OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Reno 10 Pro स्मार्टफोन को नई कीमत में ऑफलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ

Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74-इंच का OLED AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 32MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो का Reno 10 Pro स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर रन करता है। Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group