Monday, December 11, 2023
Homeबिज़नेससिलिकॉन वैली के सबसे अमीर बिजनेसमैन ने छोड़ी रूस की नागरिकता

सिलिकॉन वैली के सबसे अमीर बिजनेसमैन ने छोड़ी रूस की नागरिकता

सिलिकॉन वैली के सबसे धनी रूसी यूरी मिलनर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी रूसी नागरिकता छोड़ दी है। मिलनर ने नागरिकता छोड़ने की पूरी प्रक्रिया अगस्त में पूरी की। एक ट्वीट में मिलनर ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने 2014 में क्रीमिया के कब्जे के बाद रूस छोड़ दिया। जब रूस ने इस साल की शुरुआत में यूक्रेन पर हमला किया तो डीएसटी ग्लोबल ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध की निंदा की थी।

मिलनर का जन्म मास्को में हुआ था।वह रूस से अपनी फर्म को दूर ले जाने के लिए सबसे प्रमुख तकनीकी नेता थे।मिलनर के रूस के साथ संबंधों ने सिलिकॉन वैली में कुछ घबराहट पैदा कर दी।ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स का अनुमान है कि मिलनर की संपत्ति लगभग 3.5 अरब डॉलर है।डीएसटी ग्लोबल ने फेसबुक और ट्विटर सहित टेक जगत की कई दिग्गज कंपनियों में भारी निवेश किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments