हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार सपाट ढंग से खुलकर लाल निशान पर चले गए हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में करीब सौ अंकों की गिरावट देखी है।फिलहाल सेंसेक्स 57.85 अंकों की कमजोरी के साथ 58,740.94 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।वहीं निफ्टी 20 अंक टूटकर 17510 अंकों पर कारोबार कर रहा है।इससे पहले वैश्विक बाजार से कमजोरी से संकेत मिल रहे हैं।शुक्रवार को डाऊ जोंस 140 अंक गिरकर 30,822 अंकों पर बंद हुआ।वहीं नैस्डैक 104 अंक कमजोर होकर 11,448 के स्तर पर बंद हुआ।दुनियाभर के बाजार की नजर बुधवार को आने वाली फेड के निर्णय पर टिकी है।एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 17580 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
Contact Us
Owner Name: