सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने शनिवार को होम लोन और कार लोन पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी तक की कटौती की. इसके अलावा बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को माफ करने की घोषणा भी की .इससे बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों पर EMI का बोझ कम होगा और उन्हें पहले के मुकाबले कम किस्त का भुगतान करना होगा।
इस कटौती के साथ होम लोन अब मौजूदा 8.60 फीसदी की जगह 8.50 फीसदी पर उपलब्ध होगा. दूसरी ओर कार लोन को 0.20 फीसदी सस्ता कर 8.70 फीसदी कर दिया गया है .बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक बयान में कहा कि नई दरें 14 अगस्त से लागू होंगी. बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी.
प्रोसेसिंग फीस में छूट
बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के साथ प्रोसेसिंग फीस में भी छूट की घोषणा की गई है। ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में छूट के एलान से ग्राहकों को राहत मिलेगी। इससे पहले प्रोसेसिंग फीस रिटेल स्कीम, एजुकेशलन लोन और गोल्ड लोन में छूट दी गई है।
RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी का किया एलान
RBI की ओर से गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया गया है। रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया और इसे 6.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। इससे पहले मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक आरबीआई ने रेपो रेट को 2.50 प्रतिशत बढ़ाया था। इस कारण रेपो रेट 4.00 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर था। इस कारण होम लोन से लेकर कार लोन की ब्याज दर में 2.50 से 3.00 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया था और लोगों को पहले के मुकाबले अधिक ईएमआई का भुगतना करना पड़ रहा है। ऐसे में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ब्याज दरों को कम करना लोगों के ईएमाआई के बोझ को कम करेगा।