Thursday, October 5, 2023
Homeधर्म24 तारीख को सिंह राशि में बुध होंगे वक्री, इन राशियों को...

24 तारीख को सिंह राशि में बुध होंगे वक्री, इन राशियों को रहना होगा सावधान

According to Hindu calendar: अगस्त महीने के अंत में यानी 24 तारीख को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं, जो 16 सितंबर तक इसी स्थिति में बने रहेंगे। बुध ग्रह के इस गोचर से कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव भी पढ़ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के वक्री और मार्गी होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जब कोई ग्रह है किसी राशि में वक्री करता है तो इसका पूरा प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है। किसी राशि पर सकारात्मक प्रभाव दिखता है तो किसी राशि में नकारात्मक असर देखने को मिलता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार बुध 24 अगस्त को सिंह राशि में वक्री होंगे और यहां 16 सितंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करते रहते हैं। ग्रहों के गोचर के प्रभाव के रूप मेंकुछ राशियों को शुभ फल मिल सकते हैं, तो कुछ को नकारात्मक प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं। वहीं, अगस्त महीनेके अंत में यानी 24 तारीख को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं, जो 16 सितंबर तक इसी स्थिति में बने रहेंगे। ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। इन्हें बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है। 24 अगस्त को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री हो रहे हैं। बता दें कि इस दौरान तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सर्वाधिक उथल-पुथल का सामना करना होगा और इस दौरान भाग्य का साथ इन राशि के जातकों को नहीं मिलेगा। बुधग्रह के इस गोचर सेकुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव भी पढ़ सकते हैं। आईए जानतेहैं-

इन राशियों को रहना होगा सावधान

मेष राशि: बुध ग्रह के वक्री होनेसेमेष राशि के जातकों के आत्मविश्वास मेंकमी आएगी। वहीं, आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। जीवन में उथल-पुथल का माहौल रहेगा। साथ ही छात्रों को भी कुछ समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।

वृषभ राशि: बुद्ध के गोचर का असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। वहीं, परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद होने की भी संभावना नजर आ रही है। अपनी मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को आर्थिक मसलों से जुड़े निर्णय सोच समझ कर लेने की आवश्यकता है। आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। परिवार और दोस्तों के बीच मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं, स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। मेष राशिके जातकों को इस दौरान सावधानीपूर्वक कार्य करने की जरूरत है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments