Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेस6000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा Tecno का ये...

6000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा Tecno का ये फोन, 5000mAh की बैटरी के साथ जानें डिटेल…

Tecno Pop 8 Launch: स्मार्टफोन बाजार में बजट फोन लाने वाली कंपनियों में अपना नाम बना रही Tecno ने अपने लेटेस्ट बजट फोन को लॉन्च किया है। इसे Tecno Pop 8 नाम है। इस फोन को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही थी। इस फोन की कीमत 6000 रुपये से कम है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 8GB तक रैम जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है। 9 जनवरी से आप इस फोन को अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं।

जानें जरूरी डिटेल

फोन की कीमत 5999 रुपये रखी गई है। Tecno Pop 8 को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB + 64GB वेरिएंट शामिल है। इस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये निर्धारित की गई है, मगर इसमें एक्स्ट्रा बैंक ऑफर लगने की बाद इसकी कीमत 5,999 रुपये रह जाएगी। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और आप इस डिवाइस को 9 जनवरी से अमेजन पर खरीद सकते हैं।

Tecno Pop 8 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

टेक्नो पॉप 8 स्मार्टफोन में 6.6 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 × 1612 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और इस पर Dynamic Port दिया गया है। टेक्नो के इस बजट फोन में UniSoC T606 प्रोसेसर मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU मिलता है।

AI लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा

Tecno Pop 8 में 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी Extended RAM फीचर दिया गया है। यानी यूजर्स कुल 8 जीबी तक रैम सपोर्ट इस बजट फोन में पा सकते हैं। हैंडसेट में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टेक्नो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) बेस्ड HiOS 13.0 के साथ आता है। इस फोन में अपर्चर एफ/1.85 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, AI लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में LED फ्लैश भी मिलता है। हैंडसेट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टेक्नो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। टेक्नो पॉप 8 में DTS ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.69 × 75.6 × 8.55mm है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में डुअल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group