Friday, March 29, 2024
Homeबिज़नेसमहंगाई को काबू करने के लिए चीनी निर्यात पर रोक को एक...

महंगाई को काबू करने के लिए चीनी निर्यात पर रोक को एक साल के लिए बढ़ाया

केंद्र सरकार की ओर से महंगाई को काबू में करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में आज सरकार के द्वारा चीनी के निर्यात पर लगे बैन को अगले साल 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने ये निर्णय ऐसे समय पर लिया जब दुनिया में खाद्य उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण महंगाई में तेजी से वृद्धि हो रही है। इससे पहले सरकार ने ये बैन इस साल 31 अक्टूबर, 2022 तक के लिए लगाया था।डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि अगले आदेश तक चीनी के निर्यात पर रोक को 31 अक्टूबर,2022 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर,2023 तक कर दिया गया है।केंद्र सरकार ने महंगाई को कम करने के लिए कई कदम उठाएं हैं। इससे पहले केंद्र सरकार गेहूं के निर्यात पर भी बैन लगा चुकी है। वहीं, आरबीआई भी महंगाई को काबू मे लाने के लिए लगातार ब्याज दर बढ़ा रहा है। पिछले पांच महीनों में आरबीआई की ओर से रेपो रेट को 1.90 प्रतिशत बढ़ाया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group