Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसइन LIC स्कीम में मिलता है ज्यादा का फायदा, सुरक्षित भविष्य का...

इन LIC स्कीम में मिलता है ज्यादा का फायदा, सुरक्षित भविष्य का वादा

Life Insurance Corporation of India: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्कीमों में देश के करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है। एलआईसी इसलिए भी खासी फेमस है, क्योंकि इसमें हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम्स हैं और सेफ्टी व सेविंग दोनों प्रदान करती हैं। ऐसी ही एक स्कीम है जिसमें कई फायदे और आकर्षक ब्याज दरों को ऑफर किया जा रहा है। इस आर्टिकल में एलआईसी की कुछ बेहतरीन स्कीम को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं।

जीवन शांति प्लान: भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन शांति प्लान को लेकर नए बदलाव किए हैं। इस स्कीम के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। नई ब्याज दर 5 जनवरी, 2023 से प्रभावी है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। प्लान के साथ पॉलिसी होल्डर को सिंगल और जॉइंट लाइफ डेफर्ड एन्युटी के बीच एक को चुनने का विकल्प मिलता है।

जीवन आजाद प्लान: एलआईसी की जीवन आजाद एक इंजिविजुअल और सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान के साथ सुरक्षा और बचत की सुविधा मिलती है। स्कीम एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है। स्कीम के साथ पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी आकस्मिक घटना के मामले में परिवार को गारंटी सहायता मिलती है। स्कीम के साथ जीवित बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान की गारंटी भी मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments