Friday, March 29, 2024
Homeधर्मपितृदोष से लेकर कालसर्प एवं वास्तु दोष दूर करता है कपूर, जानें...

पितृदोष से लेकर कालसर्प एवं वास्तु दोष दूर करता है कपूर, जानें कपूर के चमत्कारी टोटके…

कपूर की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है. कपूर का इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठानों, मांगलिक कार्यों और पूजा-पाठ के दौरान किया जाता है. इसको जलाने के धार्मिक और वैज्ञानिक कारण भी है. इसके धुंए से जहां निगेटिव एनर्जी दूर जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं, इससे घर में मौजूद बैड बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं. कपूर का इस्तेमाल कालसर्प दोष को भी दूर करने में किया जाता है. कपूर के टोटके ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में.

जानें कपूर के चमत्कारी टोटके

  • वास्तु दोष
    घर में सुबह और शाम कपूर को जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और खुशहाली बने रहती है. इससे काम में आने वाली सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं. कपूर के प्रयोग से वास्तु दोष को भी दूर किया जा सकता है. एक कटोरी में कपूर के टूकड़े को जलाकर वास्तु दोष वाले जगह पर रखने से फर्क नजर आने लगता है.
  • शनि दोष
    नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंद डालकर स्नान करने से शनि दोष दूर होता है. इससे काम में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं. बेडरूम में कपूर जलाकर सोने से नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं और बुरे सपने नहीं आते हैं.
  • यदि आप अपने घर में सुबह और शाम को कपूर जलाते हैं, तो अंदर का वातावरण शुद्ध रहता है, सकारात्मकता का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियों के दूर होने से परिवार में सुख एवं शांति रहती है.
  • घर के सदस्यों के काम में अक्सर बाधा आती है तो घर में सुबह-शाम कपूर जलाना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर जाती हैं. कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
  • घर का वास्तु दोष दूर करने में कपूर बहुत उपयोगी है. एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें. कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा.
  • कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है. ऐसा राहु और केतु ग्रह के कारण भी होता है. इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है.
  • शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है. इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.
  • यदि सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर आपको डर लगता है तो अपने बेडरूप में कपूर जलाकर सोएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और बुरे सपने से छुटकारा मिलता है.
  • धार्मिक मान्यता है कि दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के बीच तालमेल सही नहीं चल रहा है, तो अपने शयनकक्ष में कपूर रखें और उसे कुछ दिन के बाद बदलते रहें. ऐसा करने से पति और पत्नी के बीच रिश्ते सही होने लगते हैं
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group