Vastu Tips: कभी भी व्यक्ति को फटे जूते-चप्पल या फिर पर्स नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से दरिद्रता वास करती है। इस कारण जैसे ही पर्स थोड़ी सी फटती है तो उसे बदल देते हैं। लेकिन कई बार फटी हुई पर्स इतनी लकी होती है या फिर दिल के इतने ज्यादा करीब होती है तो उसे फेंकने से कतराते हैं। लेकिन खाली फटा हुआ पर्स घर में रखने से राहु ग्रह कमजोर हो जाता है। जिसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार लोगों के मन में यह भी डर रहता है कि पुरानी पर्स की तरह नई पर्स लकी साबित होगी कि नहीं। लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनके द्वारा आप पुरानी पर्स से भी अपना भाग्य चमका सकते हैं। आइए जानते हैं पुरानी पर्स फेंकने या रखने से पहले कौन से उपाय करना होगा शुभ, जिससे घर में कभी भी धन की आवक कम न हो।
फटा पर्स लाता है कंगाली
वास्तु में फटे पर्स का इस्तेमाल करना बहुत अशुभ माना गया है. माना जाता है कि फटा पर्स रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और इसकी वजह से व्यक्ति कंगाल हो जाता है. फटे पर्स का इस्तेमाल करने वाले लोग जिंदगी भर आर्थिक तंगी का सामना करते हैं. पर्स को कभी बहुत भर कर भी नहीं रखना चाहिए. इसमें कभी भी फिजूल के कागज नहीं रखने चाहिए. माना जाता है कि पर्स में रद्दी रखने से दरिद्रता आती है.
- वास्तु के अनुसार हमेशा साफ और नया पर्स पास में रखना चाहिए.अगर आपको अपने पर्स से बहुत लगाव है और फटने के बाद भी आप उसे फेंकना नहीं चाहते हैं तो इससे जुड़े कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं.
- अगर आप अपना पुराना बटुआ रखना चाहते हैं तो उसे अच्छे से सिलवाकर इस्तेमाल करें। लेकिन कभी भी फटा हुआ बटुआ इस्तेमाल न करें।
- यदि आपको अपना पुराना पर्स पसंद है और आप इसे फेंकना नहीं चाहते हैं, तो पुराने बटुए से सभी सामान नए बटुए में डाल दें। फिर अपने पुराने पर्स में एक रुपए का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रख लें। ऐसा करना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है। इससे धन की देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
- अगर आपका पुराना बटुआ आपके लिए भाग्यशाली है, तो उसे फेंके नहीं। बटुआ कभी खाली न छोड़ें। किसी पुराने पर्स में लाल कपड़े में चावल के दाने रखकर कुछ दिनों तक ऐसे ही रखें। फिर उन चावल के दानों को अपने नए पर्स में रख लें। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से पुराने पर्स से सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में प्रवेश करती है और धन प्राप्ति की संभावना बनती है।
- वास्तु के अनुसार अगर आप अपने बटुए में पान का पत्ता रखते हैं तो आर्थिक परेशानियां दूर रहती हैं।
Disclaimer: यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. pradeshlive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें