एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर प्ले बैक सिंगर ममता मोहनदास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। उन्हें ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो का पता चला है। रविवार को इंस्टाग्राम पर ममता ने अपनी दो फोटो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है।
एक्ट्रेस अपनी दो सेल्फी शेयर कीं है। पहली फोटो में, एक्ट्रेस गार्डन में बैठी मुस्कुरा रही हैं। गार्डन में एक चेयर पर बैठे ममता ने ब्लैक टी का प्याला पकड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने काली टी-शर्ट,और एक जैकेट कैरी किया है । उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "डियर सन, मैं अब आपको गले लगा रही हूं, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया । तो देखा, मैं रंग खो रही हूं … मैं हर सुबह आपसे पहले उठती हूं, आपकी पहली किरण देखने के लिए। "मुझे वह सब दे दो जो तुम्हारे पास है.. क्योंकि मैं आपकी कृपा से हमेशा और हमेशा के लिए ऋणी रहूंगी।"
साल 2014 में हुई थी कैंसर का शिकार
आपको बता दें, साल 2014 में एक्ट्रेस कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हुई थी। इस बीच एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं, जिसका उन्होंने UCLA में इलाज कराया। मौका रहते अभिनेत्री ने इस बीमारी का इलाज कराया और वह ठीक हो गई थी।